Results News - RTMNU Summer 2019 Results- Click Here..

Search Any Result / Job :

Saturday, December 21, 2013

Petrol, Diesel New Rates Dec 2013

Petrol, Diesel New Rates Dec 2013

सरकार द्वारा पेट्रोल पंप डीलरांे का कमीशन बढ.ाने से आज पेट्रोल 41 पैसे प्रति लीटर व डीजल 10 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया. स्थानीय बिक्रीकर या मूल्यवर्धित कर (वैट) शामिल कर यह बढ.ोतरी आज मध्यरात्रि से लागू होगी. पेट्रोल पंप डीलरांे का डीजल पर कमीशन 1,089 रुपए प्रति किलोलीटर (प्रति हजार लीटर) से बढ.ाकर 1,186 रुपए प्रति किलोलीटर किया है. वहीं पेट्रोल पर डीलरांे का कमीशन 21 पैसे बढ.ाकर 1.95 रुपए प्रति लीटर किया गया है. पेट्रोलियम विपणन कंपनियांे ने पेट्रोल पर कमीशन में 21 पैसे की बढ.ोतरी के सरकार के फैसले के बाद इसमें 20 पैसे और जोड.कर 41 पैसे की वृद्धि की. दिल्ली में पेट्रोल का दाम फिलहाल 71.02 रुपए प्रति लीटर है, जो मूल्यवृद्धि के बाद 71.50 पैसे प्रति लीटर हो जाएगा. हालांकि, पेट्रोल की कीमत शहर दर शहर भिन्न होगी. वहीं दिल्ली में डीजल के दाम 53.67 रुपए प्रति लीटर से बढ.कर करीब 53.80 रुपए प्रति लीटर हो जाएंगे.

No comments:

Post a Comment

Thanks For Visiting www.resultshub.net

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Google+ Followers..Join Now

Search Results, Jobs..